लखनऊ में ईसाई दंपत्ति को बेरहमी से पीटा, कॉलोनी में न रहने की धमकी
लखनऊ — राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में एक चौकाने वाला मामला सामने आने से सनसनी फैल गई .यहां एक ईसाई दंपत्ति की कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा.
आरोप है कि एक विरादरी विशेष के परिवार ने इस कॉलोनी में सोमवार को ईसाई दंपत्ति के साथ मारपीट की और कॉलोनी में नहीं रहने देने की धमकी भी दी. फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक बता दें कि घटना चिनहट के नंदी विहार कॉलोनी की है, बताया जा रहा है कि यहां पड़ोसियों के साथ इस ईसाई दंपत्ति का विवाद हुआ था. पीड़ित महिला प्रोमिला पॉल ने बताया कि ” मेरे पति को पड़ोसियों द्वारा मारा-पीटा गया. हमें ईसाई होने की वजह से कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा है. पड़ोसी कहते हैं कि उनके इलाके में किसी ईसाई को नहीं रहने देंगे.”
उन्होंने बताया कि कॉलोनी में उनका ही परिवार सिर्फ ईसाई है. इस घटना के बाद मुझे मेरे पति और बच्चों की सुरक्षा की चिंता है. हमने इस मामले में पुलिस से कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.एक आरोपी के पिता अशोक सिंह पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं. इसी वजह से मामले में सुलह का दबाव भी बनाया जा रहा है. अशोक के बेटे ने मेरे साथ मारपीट की और मेरे कपड़े भी फाड़ दिए. इससे पहले भी वह धमकी दे चुका है.
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना सोमवार की है. दो परिवारों के बीच का विवाद है. इसमें एक परिवार ईसाई है और दूसरा ठाकुर. दोनों ही तरफ से केस दर्ज कराया गया है. शाम को ईसाई परिवार के साथ फिर मारपीट हुई. इस मामले में मुख्य आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.