सावन का पहला सोमवार आज,श्रद्धालुओं ने किया भगवन भोलेनाथ का जलाभिषेक

0 73

मेरठ — भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए सबसे उत्तम महीने यानि सावन महीने का आज पहला सोमवार है, जिसके चलते भारी संख्या में भक्त भगवान शिव शंकर की पूजा करने के लिए पहुच रहे है।

सुबह से ही शिवालयों में भक्तो का ताँता लगा है, हर कोई अपने मन में भगवान के प्रति श्रद्धा का भाव लिए उन्हें स्नान करवाने के लिए मंदिर पहुंच रहा है और लम्बी लम्बी लाइनों में खड़े होकर भक्त भगवान औघड़नाथ के दर्शन के इंतज़ार में खड़े है। मंदिरो में भक्तिमय वातावरण है।

Related News
1 of 1,456

मेरठ के इतिहासिक औघरनाथ मंदिर का इतिहास भी काफी पुराना है । इसी मंदिर में रावण की पत्नी मंदोदरी भी पूजा करने आती थी वही देश की आजादी के लिए क्रांति का आगाज इसी मंदिर से हुआ था इसलिए इसे काली पलटन भी कहा जाता है। कहा जाता है कि भगवान औघड़नाथ के मंदिर में जो भी आता है बस दर्शन मात्र से ही भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते है। यही वजह है कि यहा बाबा के दर्शन करने लोग बहुत दूर दूर से आते है । अब तक करीब सुबह से  30 हजार लोग भगवान औघड़नाथ बाबा का जला अभिषेक कर चुके है और बाबा के दर्शन के लिए लगी लम्बी लाइन कम होने का नाम नही ले रही भक्तो के आने का सिलसिला लगातार जारी है।

आपको बता दे की शिवरात्री पर करीब आठ से दस लाख कावड़िए इसी मंदिर में भगवन भोले शंकर का जलाभिषेक किया। यहाँ की सुरक्षा के प्रशासन ने भी कड़े इंतेज़ाम कर किये हुए हैं । यहां सुरक्षा में तैनात सदर थाना अध्यक्ष विजय गुप्ता ने अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते हुए इंसानियत का परिचय भी दिया है । यहां एक दिव्यांग भक्त बहुत देर से दरवाजे पर बैठा हुआ था और सभी को निहार रहा था कि कोई उसकी मदद करें और वह बाबा औघड़नाथ का जलाभिषेक कर सके।

तभी थाना अध्यक्ष विजय गुप्ता की निगाह उस पर पड़ी तो विजय गुप्ता खुद उसके पास पहुंचे और अपने साथियों के साथ पहले तो उसको उठाकर व्हीलचेयर पर बिठाया और फिर व्हील चेयर से उतारकर अपने कंधे का सहारा देकर उसको मंदिर के अंदर ले जाकर उसके हाथों से बाबा औघड़नाथ का जलाभिषेक कराकर धर्म लाभ उठाया। विजय गुप्ता उन पुलिसकर्मियों के लिए एक नजीर है जो अपने गलत के व्यवहार पुलिस डिपार्टमेंट को बदनाम करते हैं। सभी पुलिसकर्मी अगर विजय गुप्ता जैसे थाना अध्यक्ष की तरह हो गए तो लोगों का पुलिस का इकबाल बना रहेगा।

(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...