लखनऊःसदन में होती रही चर्चा, सड़क पर दबंगों से त्रस्त परिवार ने की खुदकुशी की कोशिश

0 18

लखनऊ –एक ओर जहां सदन में चर्चा हो रही थी वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक परिवार दबंगो से तंग आकर विधानभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंच गया।

इससे पहले कोई कुछ समझा पाता पीडित परिवार ने अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली। हालांकि वह मौके पर मौजूद विधानसभा पर तैनात पुलिस कर्मियों ने आत्मदाह कर रहे पीड़ित परिवार को बचा लिया।वहीं इलाज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।पीड़ित परिवार ने दबंगो से अपनी जान का  खतरा बताया है।

Related News
1 of 1,456

पुलिस के कार्यवाई न करने से परेशान है पीडित परिवार…

दरअसल बाराबंकी जिले के रहने वाले इस पीडित परिवार को बाराबंकी कोतवाली पुलिस से न्याय न मिलने पर आज लखनऊ विधानसभा पहुंचा।पीड़ित नसीर पत्नी नाजिया बानो व अपने 3 बच्चों फर्नीचर की दुकान से अपने परिवार का भरण पोषण करते है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि जिले के ही दबंग प्रदीप मौर्या ने पुलिस की सह पर उसकी दुकान को तोड़कर उसमे आग लगा दी जिससे उसको लाख रुपये का नुकसान हुआ। इस संबंध में पीड़ित नसीर ने बाराबंकी कोतवाली में लिखित शिकायत भी की लेकिन दबंगाई के चलते पुलिस उस पर कोई कार्यवाई नहीं कर रही है।

यहीं नहीं पीड़ित परिवार पिछले 1 साल से उच्च अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री  तक गुहार लगा चुका पर किसी ने उसकी मदद नहीं की।इसीलिए वह आज राजधानी लखनऊ पहुंचा और परिवार संग आत्मदाह की कोशिश की।। फिलहाल पुलिस ने न्याय दिलाने का आश्वसन देकर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...