लखनऊः महिला की इज्जत बचाने पहुंचे दरोगा को बदमाशों ने पीटा, वर्दी भी फाड़ी

0 27

लखनऊ — उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर लगातार हो रहे दावे खोखले साबित होते दिख रहे हैं. आलम यह है कि खुद महिला कॉन्स्टेबल भी राजधानी लखनऊ में सुरक्षित नहीं है.

बुधवार को ही एंटी रोमियो स्क्वाड की महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़ की खबर सामने आई थी. अब महिला को छेड़छाड़ से बचाने गए दरोगा की पिटाई का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया.

Related News
1 of 1,456

दरअसम घटना मंगलवार आधी रात की बताई जा रही है जहां गोमतीनगर के रिवर फ्रंट पर अपने पति के साथ जा रही महिला को सड़क पर रोककर छेड़छाड़ की गई. वहीं शराब के नशे में धुत सेना के रंगरूटों ने महिला को घेरकर उससे छेड़छाड़ की और अभद्रता की. 

महिला के साथ हो रही इस घटना को देखकर उसी तरफ से गुज़र रहे पर्यटन पुलिस के एसआई अमरकांत त्यागी महिला को बचाने के लिए उन शोहदों से भिड़ गए. उन्हें अकेला और निहत्था पाकर नशेबाज़ों ने उन्हें घेरकर पीट दिया. इतना ही नहीं इन नशेबाज़ों ने दरोगा के बैज नोच लिए और उनकी वर्दी भी फाड़ दी.

हालांकि दरोगा अमरकांत ने किसी तरह अपने वायरलेस सेट पर मैसेज भेजकर मदद मांगी, जिसके बाद गोमतीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन युवकों को दबोच लिया. इन सभी रंगरूटों पर दरोगा अमरकांत त्यागी और महिला की ओर से दो मामले दर्ज कराए गए हैं.

अमरकांत त्यागी ने पुलिस को बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे बजे वह हजरतगंज की तरफ से गोमतीनगर की तरफ आ रहे थे, तभी उन्होंने रिवर फ्रंट की ओर से एक महिला के चीखने की आवाज़ें सुनीं. वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक महिला और उसके पति को कुछ बदमाशों ने घेर रखा है. अमरकांत त्यागी और आरक्षी चालक रकी तेवतिया ने किसी तरह मामले में बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन ये बदमाश उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने पर अमादा हो गए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...