सोनभद्र की तरह कुशीनगर में भी जमीन को लेकर चली ताबड़तोड़ गोलियां
कुशीनगर — यूपी के सोनभद्र में जमीन को लेकर हुए नरसंहार का मामला अभी थमा भी नहीं था कि कुशीनगर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
बता दें कि सोनभद्र की तरह कुशीनगर में भी जमीन के रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिस में कई राउंड फायरिंग की गई. गनीमत यह रही कि दोनों पक्षो में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन दोनों पक्षों से 11 लोग घायल हो गए. घायलों में से एक की हालात गंभीर बनी हुई है जिसे मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. बाकी लोगों का रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. घायलों में चार महिलाएं भी शामिल हैं.
दरअसल घटना रामकोला थाना क्षेत्र के सज्जन छपरा गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव के ही सोहन चौहान और सुमेर चौहान के बीच काफी दिनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. दो दिन पहले गांव के लोगों ने रास्ते के विवाद को हल कराया था. वहीं शाम को रास्ते से ऑटो ले जाने को लेकर दोनों पक्षों में फिर से विवाद शुरू हो गया और देखते-देखते मारपीट होने लगी.
मारपीट के दौरान बीच बचाव में आई दोनों पक्षों की चार महिलाएं भी घायल हो गईं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां एक की हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का इलाज रामकोला सामुदायिक केंद्र पर चल रहा है.