100 से ज्यादा एनकाउंटर करने वाले जांबाज इंस्पेक्टर ने दिया इस्तीफा
न्यूज डेस्क — 100 से भी ज्यादा एनकाउंटर करने वाले जाने माने पुलिस इंस्टपेक्टर प्रदीप शर्मा ने महाराष्ट्र पुलिस से इस्तीफा दे दिया है। प्रदीप थाणे क्राइम ब्रांच में पोस्टेड थे और उन्होंने अपने अधिकारी को इस्तीफा सौंपा।
प्रदीप के इस्तीफे के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे राजनीति में कदम रख सकते हैं। कहा जा रहा है कि प्रदीप आने वाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं। खबर है कि उन्होंने अंधेरी, साकीनाका और नालासोपारा-इन तीन सीटों में से किसी एक पर उम्मीदवार बनाए जाने की इच्छा जाहिर की है।
प्रदीप शर्मा हाल ही में कई सालों के सस्पेंशन के बाद नौकरी पर वापस लौटे थे। दरअसल प्रदीप को गैंगस्टर लखन भईया का फर्जी एनकाउंटर करने के आरोप में सस्पेंड किया गया था। प्रदीप शर्मा के साथ कुल 13 पुलिसकर्मी इस मामले में 2008 में सस्पेंड किए गए थे। साल 2013 में आए फैसले में प्रदीप शर्मा को दोषमुक्त कर दिया गया और वे नौकरी में वापस आए।