मिट्टी खुदाई से बने गड्ढे में भरा था बारिश का पानी, नहाने गये दो मासूम डूबे

0 46

बहराइच–चैतूपुरवा स्थित भट्ठे की जमीन में अधिक मिट्टी खुदाई के चलते तालाब में तब्दील हुए गड्ढे में साथियों संग नहाने गए दो बालक डूब गए। एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश पीएसी व एनडीआरएफ के गोताखोर कर रहे हैं।   

Related News
1 of 1,456

सीओ त्रयंबक नाथ दूबे ने बताया कि चैतूपुरवा के पास राजू का भट्ठा संचालित है। ईंट पथाई के लिए जमीनों से निकाली गई मिट्टी के चलते आसपास की जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। बरसात के चलते इनमें पानी भर गया और गड्ढे तालाब की शक्ल में हो गए हैं। इसमें नहाने के लिए गांव के सद्दाम (8) पुत्र गुल्ले व तबरेज (11) पुत्र परवेज साथियों संग गए थे।

इस दौरान दोनों बालक गहरे पानी में फिसलकर डूब गए। बालक के साथ आए अन्य बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। डूबे बालकों की तलाश में पीएसी व एनडीआरएफ के गोताखोरों को लगाया गया। गोताखोरों ने पूरे गड्ढ़े को खंगालने के बाद सद्दाम के शव को तलाश कर पानी से बाहर निकाला। बालक का शव बरामद होने के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया। दूसरे बालक की तलाश में पीएसी व एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है। मौके पर दरगाह एसओ डीके श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...