पद्मावती विवादःकिले पर लटकता मिला शव, पत्थिरों पर लिखा- हम पुतले नहीं जलाते,लटकाते है

0 12

न्यूज डेस्क — संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज पर भले ही रोक लग गई हो लेकिन इस पर अभी भी बवाल जारी है. इसका विरोध अब खूनी रूप लेता जा रहा है. शुक्रवार को राजस्थान जयपुर के नाहरगढ़ किले पर एक शख्स की लाश लटकती हुई मिली है.

Related News
1 of 1,065

यही नहीं दीवार पर फिल्म ‘पद्मावती’ के विरोध में मैसेज भी लिखे हैं.जिस जगह पर लाश लटकी मिली है, उसके बगल वाले पत्थर पर लिखा है- ‘हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं.’ वहीं, दूसरे पत्थर पर लिखा है- ‘पद्मावती का विरोध’.किले पर लटकती लाश मिलने ने हड़कंप मच गया.यह किसने किया है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है.वहीं  मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को किले से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. 

 बता दें कि पद्मावती फिल्म से जुड़ी धमकियां जो पत्थर पर लिखी मिली हैं. वो इस व्यक्ति से संबंधित है या नहीं कहना मुश्किल है.गौरतलब है कि ‘पद्मावती’ फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन बढ़ते विरोध की वजह से डेट टाल दी गई है. वही इस फिल्म को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है लेकिन मेकर्स को CBFC से मंजूरी का इंतजार है इसके बाद ही नई रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिहं और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...