मलबे के नीचे बजी मोबाइल की घंटी तो दोबारा शुरू हुआ रेस्क्यू, जवानों समेत 14 शव बरामद

0 19

न्यूज डेस्क– हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले के कुमारहट्टी इलाके में रविवार दोपहर एक हादसा हो गया था। यहां सड़क किनारे बना एक होटल ढहने से 37 लोग मलबे में दब गए थे।

Related News
1 of 1,062

जिसके बाद लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। मलबे से सोमवार दोपहर तक 14 शव निकाले जा चुके हैं। मृतकों में 12 असम राइफल्‍स के जवान और एक महिला शामिल है। मलबे के नीचे मोबाइल फोन की घंटी बजने से डॉग स्‍क्‍वाड के साथ दोबारा रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह किसी का मोबाइल गिर गया है व अलार्म बजा। 24 घंटे चले रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन को प्रशासन ने अब विराम दे दिया है। बताया जा रहा कि जिस बिल्डिंग में होटल चल रहा था वह नियमों को ताक में रख कर बनाई गई थी। जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

बता दें हादसे के वक्त इस भवन में करीब 42 लोग थे। यहां भोजन करने के लिए रुके सेना के 30 जवान भी दब गए। असम राइफ़ल्‍स के तीन जवान अभी भी मलबे में दबे हैं। 28 लोगों को घायल अवस्‍था में रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...