प्रयागराज में 35 गायों की मौत से मची खलबली

0 13

प्रयागराज — यूपी के प्रयागराज में 35 गायों की मौत संदिग्ध हालात में मौत से खलबली मच गई । इस मामले में एक ओर जहां प्रशासन पर गायों के रखरखाव को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा है,

Related News
1 of 1,456

जबकि प्रशासन गायों की मौत की वजह आकाशीय बिजली बता रहा है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि गायों की मौत भूख और प्यास के कारण हुई है, कोई आकाशीय बिजली गिरी ही नहीं।

स्थानीय लोगों की माने तो जब से कांदी गांव में गौशाला का निर्माण हुआ है प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। 3 दिन से लगातार मूसलधार बारिश के चलते गौशाला तालाब में तब्दील हो गई। इसके दलदल में फंसकर गोवंशों की मौत हो गई।ग्रामीणों ने यह भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बिजली गिरती तो यहां के लोगों को पता नहीं चलता? अगर बिजली गिरती तो पानी में सारे जानवर मर गए होते। इस गौशाला में कोई टिनशेड भी नहीं है और पिछले कई दिनों से ज्यादातर गाएं खुले आसमान में बारिश में भीग रही थीं।

गौरतलब है कि इस गोशाला को सरकारी सहायता से चलाया जाता है और प्रति गाय चारे के लिए शासन 30 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से राशि देता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...