WC सेमीफाइनलः भारत को मिला 240 रनों का लक्ष्य
मैनचेस्टर–क्रिकेट फैन्स के लिए मैनचेस्चर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान से गुड न्यूज है। मौसम बिल्कुल साफ है और आज रिजर्व डे वाले दिन भारत और न्यू जीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है।
मैच में जब बारिश आई तब न्यू जीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था। रिजर्व डे के तहत मैच को पूरा करते हुए न्यू जीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50.0 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए। जवाब में भारत ने 3.0 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 5 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋषभ पंत 0 और लोकेश राहुल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं । न्यू जीलैंड की ओर से मैट हेनरी गेंदबाजी कर रहे हैं। भारत की मौजूदा रन रेट 1.66 है।