W/C-2019: 11 साल बाद एक बार फिर सेमीफाइनल में भिड़ेंगे कोहली और विलियम्सन
स्पोर्ट्स डेस्क — आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट का रोमांच अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। लीग मैचों की समाप्ति की बाद अब बस तीन मैचों के नतीजों के बाद नई वर्ल्ड चैंपियन का ऐलान हो जाएगा।
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई टीम इंडिया और चौथे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
बता दें कि अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम टूर्नामेंट में महज एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि अच्छी शुरुआत के बाद आखिरी के मैचों में कीवी टीम हारती चली गयी। वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड की टीम आठ बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। जबकि टीम इंडिया सात बार सेमीफाइनल खेल चुकी है।
वहीं क्रिकेट के इतिहास में 11 साल बाद दूसरी बार ऐसा हो रहा है, जब केन विलियम्सन और विराट कोहली बतौर कप्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे। आइए जानते हैं कि इससे पहले कब दोनों टीम आई थीं आमने सामने।
दरअसल साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड और भारतीय टीम आपस में भिड़ी थीं। उस समय भी विराट कोहली और केन विलियम्सन अपनी टीमों के अगुवाई कर रहे थे। अंडर-19 के बाद अब एक बार फिर आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों कप्तान आमने सामने होंगे।
बता दें कि कोहली और विलियम्सन के अलावा अंडर-19 सेमीफाइनल में रवींद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी भी थे। कोहली को अंडर-19 सेमीफाइनल में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ भी दिया गया था।