दोहराया गया ‘बापू’ का इतिहास, ‘बुजुर्ग’ को धक्के मारकर शताब्दी से उतारा

0 10

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है.7 जून 1893 को दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ट्रेन से धक्के मारकर सिर्फ इसलिए उतार दिया गया था क्योंकि वह अश्वेत थे.

ठीक ऐसी ही घटना 126 वर्ष बाद इटावा जंक्शन पर घटी जो अब चर्चा का केंद्र बन गई है.

Related News
1 of 1,456

बताया जा है रहा कि इटावा जंक्शन में शुक्रवार को एक वृद्ध यात्री को शताब्दी एक्सप्रेस कोच में सिर्फ इसलिए प्रवेश नहीं करने दिया क्योंकि उसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह धोती को अपने शरीर से लपेट रखा था और उसने पैर में रबर की चप्पल धारण कर रखी थी. बाबा ने इस अपमान को रेलवे की शिकायत पुस्तिका में दर्ज कराकर बस से गंतव्य को रवाना हुए.

बता दें कि बाराबंकी के मूसेपुर थुरतिया के रहने वाले बाबा रामअवध दास ने इटावा जंक्शन से गाजियाबाद के लिए गुरुवार 4 जुलाई को कानपुर से नई दिल्ली के लिए सीट शताब्दी एक्सप्रेस (12033) में ऑनलाइन  टिकट बुक करवाया था. ट्रेन के C-2 कोच में 72 नंबर सीट कंफर्म थी, ट्रेन जब सुबह 7.40 बजे इटावा आई तो वह निर्धारित कोच में चढऩे लगे तभी गेट पर मौजूद सिपाही ने उनको रोक लिया. इस दौरान कोच कंडक्टर ने बाबा को ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया.

वहीं नाराज बाबा ने कहा कि मैं इस घटना की शिकायत रेलमंत्री से करूंगा. इसके बाद ट्रेन के बजाय बस से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए.

(रिपोर्ट-विवेक दुबे,इटावा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...