पत्नी के शराब न पीने से परेशान पति पहुंचा कोर्ट 

0 16

न्यूज डेस्क — मध्यप्रदेश के फैमिली कोर्ट में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। यहां के काउंसर उसी में उलझे हुए हैं। अक्सर दंपतियां एक दूसरे की शराब की आदत से परेशान रहती हैं।

Related News
1 of 1,062

लेकिन यहां मामला थोड़ा उलटा है। एक महिला का पति उसकी शराब न पीने की आदत से परेशान है। वह चाहता है कि पत्नी कम से कम फैमिली फंक्शन में ही शराब पीना शुरू कर दे जैसे अन्य लोग पीते हैं।

मामले को लेकर काउंसलर शैल अवस्थी ने कहा कि- ये मामला अपने आप में काफी अलग है और मैंने कभी नहीं सुना है। उन्होंने कहा कि ये एक मिडिल क्लास परिवार है। पति प्राइवेट जॉब करता है और बहुत अधिक पैसे वाले लोग नहीं हैं। पूरे परिवार में मां , पिता, भाई-बहन सभी को फैमिली फंक्शन में शराब पीना पसंद है लेकिन उसकी पत्नी को ये बिल्कुल पसंद नहीं।

दंपति की शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन उसके बाद ससुराल वाले महिला उसपर शराब पीते हुए कंपनी देने का दबाव बनाने लगे। महिला ने इंकार कर दिया तो विवाद शुरू हो गया। इस कपल के तीन बच्चे भी हैं जिनकी उम्र 9, 6 और 4 साल है। लेकिन शराब को लेकर विवाद शुरुआत से ही चल रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...