श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नले में गिरी,दो मासूमों की डूबने से मौत,कई घायल

0 21

बलरामपुर — उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पानी से भरे नाले में जा गिरी।इस दर्दनाक हादसे में दो मासूमों की पानी में डूबने से मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।

दरअसल घटना कोतवाली देहात के चकवा गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र में NH 270 बौद्ध परिपथ पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियन्त्रित होकर पानी भरे नाले में जा गिरी, जिससे लगभग तीस लोग पानी में गिर गए।वहीं पानी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी, जबकि स्थानीय लोगों की मदद से बाकि लोगों को पानी से बाहर निकला गया। 

Related News
1 of 103

बता दें कि ट्रॉली पर लगभग तीन दर्जन लोग सवार थे। सभी ट्रॉली पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पानी में कड़ी मशक्कत करके ट्राली को पानी से सीधा किया और डूब रहे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।जबकि इस दौरान पानी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई और 6 महिलाओं सहित 15 बच्चों को गंभीर हालत में जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 

बताया जा रहा कि सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली से थाना महराजगंज तराई के गांव लालबोझी से कोतवाली देहात क्षेत्र के चाउरखाता स्थित देवी मंदिर पर मुंडन कराने जा रहे थे। इस घटना में अंशु नाम के बच्चे तथा उसकी बहन की मौत हो गई, जिसका मुंडन कराने लोग जा रहे थे। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार व विधायक सदर पलटू राम अस्पताल पहुंच गए। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...