कनपटी पर असलहा तान लूट की घटना को दे दिया अंजाम

0 39

सोनभद्र– जिले में दो दिन के अंदर नकाबपोश बाइक सवारों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिये जाने से पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।

Related News
1 of 788

रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के सोनभद्र नगर पालिका क्षेत्र में दो दिन पहले 25 जून को एक वृद्ध व्यक्ति 20 हजार की लूट का अभी पुलिस खुलासा कर ही नही पाई थी कि कल फिर एक लूट की घटना ने पुलिस के सिरदर्द को बढ़ा दिया है। मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली के पसियान मोहल्ला ने चेन्नई की एक आसीरवाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड का कार्यालय है जो ग्रामीण इलाकों में समूह बनाकर लोन देती है । आज माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के फील्ड विकास अधिकारी सन्दीप कुमार यादव नरोखर गांव से वसूली करके कार्यालय लौट रहा था। वह बाइक से कार्यालय पहुचता की कार्यालय से महज 100 मीटर दूरी पर अपाचे बाइक पर तीन युवक मुंह बांध करके बैठे थे। उसके पहुचते ही बाइक रोककर असलहा कनपटी पर तान दिए और रुपयो से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। लूट का शिकार हुए फील्ड विकास अधिकारी सन्दीप कुमार  ने बताया कि वह समूह के पैसे कलेक्शन करके ब्रांच ऑफिस बाइक से जा रहा था युवक अपाचे बाइक से तीन बदमाशों ने लूट लिया। इसकी सूचना वह ऑफिस से पहुच कर दिए और उसके बाद डायल 100 व पुलिस को सूचना दिया। यह लूट कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है। 

इस लूट की घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि डायल 100 से सूचना मिली की आसीरवाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड फील्ड विकास अधिकारी से लूट हुई है जो कुछ पैसा कलेक्ट करके कार्यालय जा रहे थे। इनसे 49 या 50 हजार रुपये छीनने की बात अभी सामने आ रही है। मौके पर पहुच कर जांच किया जा रहा है।

(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...