हेलमेट न लगाने वाले हो जाएं खबरदार,नहीं तो…

0 8

मेरठ — हेलमेट नहीं लगाने वाले हो जाएं खबरदार। क्योंकि अब इसे ट्रैफिक विभाग स्वीकार नहीं करेगा। हेलमेट जहां खुद की सुरक्षा के लिए हैं तो प्रशासन की जिम्मेदारी भी कि वे इसे लागू कराएं।

अब इसका खुद एसपी ट्रैफिक ने कड़ा संज्ञान लिया है। एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेयी ने हेलमेट को कड़ाई से लागू कराने के लिए समन्वय कमेटी गठित की है। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। बुधवार को कई अधिकारी, सीओ एलआईयू, इंस्पेक्टर, ARTO,  ट्रेफिक पुलिस के चालान काटे गए । कई जगह खुद ट्रैफिक और सिविल पुलिस वाले  नियमों की धज्जियां उड़ाते मिले। जिन लोगों ने सीट बेल्ट हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं लिया हुआ था उनके चालान काटे गए।

Related News
1 of 1,456

दरअसल सीएम योगी के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले आम से लेकर खास आदमी तक को सबक सिखाने के लिए उनके चालान काटे गए। और खास बात तो ये है कि अब प्रत्येक चालान की कीमत 5 गुणा बढ़ा दी गई है। वहीं मेरठ में एसपी ट्रैफिक ने सिविल लाइन थाना इलाके के कमिश्नरी चौराहे पर अभियान चलाया। जनपद में बहुतायत संख्या में बाइक सवार बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन और कार सवार बिना सीट बेल्ट के कार धडल्ले से चला रहे हैं। इससे दुर्घटनाग्रस्त होने पर गंभीर चोट लग जाने एवं जान जाने का खतरा भी बना रहता है।  

वाहनों की चेकिंग के दौरान ना केवल सरकारी विभाग को निशाना बनाया गया बल्कि हर उस व्यक्ति का, युवती का चालान काटा गया जिसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि करीब 1:00 बजे तक हजारों चालान काटे जा चुके हैं और यह मुहिम लोगों को यातायात संबंधी नियमों का पालन करने में सहयोग करेगी।

बता दें एआरटीओ के साथ-साथ एलआईयू के अधिकारियों का भी इस चेकिंग अभियान में चालान काटा गया है ।बात चीत करते हुए एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपाई ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं होगा। लोगों को समझना होगा कि यह उनके जीवन के लिए ही है। हेलमेट को पूर्णरूप से लागू कराने के लिए टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पेट्रोल पंप पर भी हेलमेट लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा ।

(रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...