फल तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा मासूम, अचानक धू-धू कर जल उठा
बहराइच–अलग-अलग स्थानों पर करंट की चपेट में आने से बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। रानीपुर के अहिराटांड़ गांव में बकरी चरा रहा बालक जब बड़हर के पेड़ पर चढ़कर फल तोड़ने की कोशिश कर रहा था।
तभी डाल से छूकर गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आकर बालक धू-धू कर जल उठा। वहीं रामगांव के नयापुरवा में पंखे का तार लगाते समय करंट लगने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रानीपुर थाना अंतर्गत भगहरिया ग्राम पंचायत के मजरा अहिराटांड़ गांव निवासी रामधीरज (14) पुत्र हरिप्रसाद प्रतिदिन की तरह मंगलवार सुबह बकरियों को चराने घर से निकला था। जब वह गांव के बाहर नहर के किनारे बड़हर के पेड़ के पास बकरियां चरा रहा था। तभी पेड़ पर दिख रहे पके फल को तोड़ने के लिए चढ़ गया।
इसी बड़हर के पेड़ को छूती हुई एचटी विद्युत लाइन गुजरी है। फल तोड़ते समय करंट की चपेट में आकर रामधीरज डाल पर ही जलने लगा। आसपास के लोग दौड़े। लेकिन एचटी विद्युत लाइन होने के चलते किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे। लेकिन तब तक रामधीरज जमीन पर आ गिरा। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने सुखनदिया विद्युत उपकेंद्र को सूचना देकर पुलिस को अवगत कराया। थानाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उधर रामगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवादा के मजरा नयापुरवा निवासी नेहा (25) पत्नी अजय मंगलवार सुबह पंखे का तार बोर्ड में लगा रही थी। तभी करंट लगने से उनकी मौत हो गई। महिला की मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना देने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)