W/C -2019 : हार के साथ ही इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल
स्पोर्ट्स डेस्क — ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच के शानदार शतक (100) और जेसन बेहरनडोफ 5 विकेट के पंजे तथा मिशेल स्टार्क 4 विकेट के चौके की बदौलत गत चैंपियन
ऑस्ट्रेलिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी और विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड को मंगलवार को 64 रन से करारी शिक्सत देकर आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली।इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 285 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 221 रन पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की 7 मैचों में यह 6ठी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। इससे पहले फिंच (116 गेंदों पर 100) और डेविड वॉर्नर (61 गेंदों पर 53 रन) से मिली अच्छी शुरुआत से ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 285 रन बनाए।
वहीं इसके विपरीत इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 26 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। बाद में भी बेन स्टोक्स (115 गेंदों पर 89 रन) डटकर खेल पाए लेकिन इंग्लैंड 44.4 ओवर में 221 रन पर सिमट गया। बेहरनडोर्फ ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 44 रन देकर 5 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क ने 43 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
विश्व में नंबर एक टीम और खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे इंग्लैंड की यह 7 मैचों में 3 हार है जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। इंग्लैंड के 8 अंक हैं और उसे अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया इस जीत से अंकतालिका में भी शीर्ष पर पहुंच गया है। उसके 7 मैचों में 12 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से विश्व कप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा भी बरकरार रखा। इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में आखिरी बार 1992 में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।