सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले होंगे सम्मानित,मिलेंगे इतने रुपये
न्यूज डेस्क — देश में लगातार सड़क हादसो हो रही मौतो पर अंकुश लगाने के लिए तमाम तरह के जागरुकता अभियान चलाए जा रहे है.इस कड़ी में सरकार ने एक और अभियान चलाने को कहा है
जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा. शुक्रवार को पटना जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम कुमार रवि ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सेवा मुहैया करायी जाए. ऐसी व्यवस्था से जान बचाई जा सकती है.
इसके लिए डीएम ने होर्डिग और पंपलेट का सहारा लेने की बात भी कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले को चिन्हित कर प्रस्ताव दिया जाए. जिला प्रशासन ऐसे व्यक्तियों को 2500 रुपये नकद राशि देने के साथ ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान करने को भी कहा.
डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक (यातायात) और मोटर यान निरीक्षक को निर्देश दिया कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने, शराब का पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें. सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सड़कों की स्थिति में सुधार लाया जाए. अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं मानवीय भूल के कारण घटित हो रही हैं. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जाए. यातायात एसपी वन-वे रूट की प्लानिंग कर प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराएं.