नोएडा में पकडी गई करोड़ो की GST चोरी,सरगना समेत चार गिरफ्तार

0 17

नोएडा — यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट को गुरुवार को जीएसटी विभाग ने लोगों की आईडी से फ़र्ज़ी रूप से फ़र्मों का रेजिस्ट्रेशन करकर तत्पश्चात अरबों रुपयों की फ़र्ज़ी ई वे बिल बनाकर और फ़र्ज़ी एंट्री करके

सरकार को जीएसटी टैक्स ना जमा करके भारी नुक़सान करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित 4 लोगों को थाना सूरजपुर गौतम बुध नगर अंतर्गत गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि 2018 के मध्य में जीएसटी विभाग ने ऐसी ही 6 फ़र्ज़ी कंपनिया ट्रेस की थी और उनके सम्बंध में थाना सूरजपुर और बिसरख में जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा 4 अभियोग पंजीकृत कराया गया था और इन केसेज़ के अनावरण के लिए जीएसटी विभाग द्वारा यूपी एसटीफ से अनुरोध किया गया था।

ये 6 फ़र्ज़ी कंपनिया निम्न है जिन पर बिना जीएसटी पे किए 524 करोड़ से अधिक का ई वे बिल( आउटवर्ड)  और 615 करोड़ (आउट वर्ड – इनवर्ड)  निकाला गया है। 

1- M/s G C Impex, Greater Noida

2- M/s N K Industries, Greater Noida 

Related News
1 of 1,456

3- M/s SS Impex, Greater Noida

4-  M/s Dream Mobile accessories, Greater Noida

5- M/s P N Enterprises , Greater Noida

6- M/s Complete Medical Equipment , Greater Noida

 इन लोगो की हुई गिरफ़्तारी

राजीव कुमार कुच्छल, नई दिल्ली( सरगना) विपिन , थाना सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा,सतेन्द्र ,  थाना सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा, नितिन बंसल, नई दिल्ली

पकड़े गए लोगो के पास से एसटीएफ टीम ने एक फ़ोन 2 सिम ( जिसपर उपरोक्त फ़र्ज़ी कंपनिया जीएसटी विभाग में रजिस्टर हुई है) एक फ़ोर्टूनर कार 1 लैप्टॉप के साथ 7 अन्य मोबाइल ( जो बहुत सारी अन्य फ़र्ज़ी कम्पनी और उनके लेन देन भरे हुए है)इसके अलावा उपरोक्त फ़र्ज़ी कम्पनी बनाने में इस्तेमाल किए गए रेंट अगरिमेंट, इलेक्ट्रिसिटी बिल, फ़ोटो, पैन कार्ड आदि की छाया प्रतियाँ और एक लाख बीस हज़ार नगदी बरामद किया।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...