‘चमकी’ ने अब तक 153 बच्चों को निगला, 500 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
न्यूज डेस्क — बिहार में एईएस का कहर लगातार जारी है. गुरुवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में एक और बच्चे की मौत हो गई.
इस मौत के साथ ही बिहार में एईएस से हो रही मौत का सिलसिला 153 पहुंच चुका है जिसमें से अकेले मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा 119 बच्चों की मौत हुई है.
एसकेएमसीएच में तीन और केजरीवाल अस्पताल में एक बच्चे ने दम तोड़ा है. बुधवार की शाम से SKMCH में 11 और केजरीवाल में दो नए मरीज भर्ती हुए है. इस बीमारी से अबतक 500 से ज्यादा बच्चे प्रभावित हुए हैं. भागलपुर की बात करें तो AES इंसेफ्लाइटिस से चार बच्चों की मौत हुई है जिमसें तीन बच्चों की JLNMCH में मौत हुई है जबकि चौथे बच्चे की देर रात अस्पताल पहुंचने पर परिसर में ही मौत हो गई.