साक्षी महाराज के शपथ लेते ही संसद में लगे ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ के नारे

0 15

न्यूज डेस्क — 17वीं लोकसभा सत्र का दूसरा दिन सांसदों के शपथ लेने के दौरान कई तरह के नारों का गवाह बना. भाजपा सांसद ‘जय श्रीराम’, ‘वंदे मातरम्’, ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते रहे. 

Related News
1 of 1,062

वहीं यूपी के उन्नाव से लोकसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज के सांसद के रूप में शपथ लेने के बाद ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ के नारे लगने लगे.आपको बता दें कि भगवा कपड़े पहने साक्षी महाराज ने संस्कृत भाषा में शपथ ली. साक्षी महाराज ने अपनी शपथ में ‘जय श्रीराम’ शब्द जोड़ा था. इसके जवाब में भाजपा सांसदों ने मेज को थपथपाया और ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ के नारे लगाए. साक्षी महाराज विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था, ‘अगर आप लोग मुझे वोट नहीं दोगे तो आपको श्राप लगेगा.’

गौरतलब है कि लोकसभा सत्र के पहले दिन मंगलवार को आकर्षण का केंद्र ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रहे, जिन्होंने भाजपा के ‘जय श्रीराम’ व ‘वंदे मातरम्’ के नारों के बीच मंगलवार को 17वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. ओवैसी ने इन नारों का जवाब ‘जय भीम’ व ‘अल्लाह-हु-अकबर’ से दिया. 

हैदराबाद के सांसद जैसे ही शपथ लेने के लिए अध्यक्ष के आसन के समक्ष गए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लगभग सभी सांसद ‘जय श्रीराम’, ‘वंदे मातरम्’, ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने लगे. ओवैसी ने मुस्कराते हुए इन सदस्यों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उर्दू में शपथ लेने के बाद ओवैसी ने नारा लगाया, “जय भीम, नारा-ए-तकबीर अल्लाह-हू-अकबर, जय हिंद.”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...