5 दिन की हड़ताल के बाद डाक्टर वापस काम पर लौटे ही थे कि फिर…
फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में डाक्टर और मरीज के तीमारदार के बीच फिर विवाद हो गया है। रात्रि में डॉक्टर को भाजपा नेता पीटने को आमादा हो गए। घटना के बाद डाक्टरों ने इमरजेंसी सेवायें बंद कर दी हैं।
ड्यूटी पर तैनात डाक्टर इमरजेंसी को लावारिश हालत में छोड़कर घर चले गए। इस बीच इलाज के लिए आने वाले मरीज लौटते रहे। पूरा मामला यह था कि भाजपा नेता किसी स्वांस के मरीज को लेकर देर रात लोहिया अस्पताल पहुंचे।इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर प्रशांत सेंगर उसी समय अपने कक्ष में भोजन कर रहे थे।भाजपा नेताओं ने कक्ष में घुसकर उनके साथ अभ्र्द्रता करने के साथ मरीज को लगाया गया आक्सीजन मास्क व पाइप लेकर फरार हो गए ।सूचना पर सीएमएस डॉ0 एसपी सिंह भी पहुंचे। डाक्टरों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में सुरक्षा के लिए तैनात किये गए पुलिस कर्मी मौजूद नहीं मिले। डा0 राजेश तिवारी, डा0 अभिषेक चतुर्वेदी, डा0 गौरव मिश्रा और डा0 प्रशांत रात में सभी डॉक्टरों ने मीटिंग करने के बाद इमरजेंसी सेवा बन्द कर दी थी।अभी तक इमरजेंसी सेवाएं चालू नही की गई है। इस बीच आने वाले मरीज वापस लौटते रहे। भर्ती मरीज कराहते रहे। पांच दिन की हड़ताल के बाद पिछले सप्ताह ही अस्पताल कोई सेवायें पटरी पर आयी थीं।
ईएमओ डा. प्रशांत ने बताया कि उन्होंने मरीज को देख लिया था। इसके बावजूद मरीज के साथ आये लोग मेरे भोजन करते समय बदतमीजी करते हुए मेरे कक्ष में घुस आये। पूर्व सीएमएस डा. राजेश तिवारी ने बताया कि जब तक आरोपी उठाये नहीं जाते तब तक आपातकालीन सेवायें बंद रहेंगी।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)