आख़िर कब जागेगी योगी सरकार ! बागपत की गौशाला में लगातार मर रहे गौवंश

0 21

बागपत — यूपी के बागपत जिले में सरकारी गोशालाओं में गोवंशों की मौतों की सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। दो दिन पहले बड़ौत तहसील क्षेत्र में छपरौली की गोशाला में 20 गोवंशों की मौत होने की बात सामने आई जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

वही बड़ौत तहसील क्षेत्र के टीकरी गांव की  गोशाला में 2 दिनों के अंदर 5 गोवंश की मौत की घटना से हड़कंप मच गया।छपरौली के लोगो ने भी प्रसाशन और गोशाला रख रखाव कर रहे कर्मचारियों को गोवंशों की मौत का जिमेमदर ठहराया था। जिसके  चलते 20 गोवंशों की जान भूख प्यास और तपती गर्मी के कारण होने की पुष्टि की थी। भूख  प्यास और भीषण गर्मी के कारण गोवंश बीमार हो रहे है और तडप तड़प कर उनकी दर्दनाक मौत हो रही है।

Related News
1 of 1,456

दरअसल ताजा मामला टीकरी गांव का सामने आया है जहां 5 गोवंशों की मौत हो जाने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है गौवंशो  की मौत से गुस्साए लोगो ने प्रशासनिक अधिकारी और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।इस दौरान लोगो का कहना है कि आय दिन गोवंश मार रहे है और गोशाला कर्मचारी उन्हें गड्ढे में दबा देते है।लेकिन गोवंशो की मौत क्यों हो रही है इस और ध्यान देने को कोई तैयार नही है।

अब सवाल उठता है कि बागपत में हो रही गोवंश की मौतों का जिम्मेदार कौन है?क्योंकि अधिकारी तो कार्यवाई कराने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है एक तरफ जहां मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वही अधिकारियों के पास गोवंश की मौतों के आंकड़े तक नही है।अधिकारी ऐसी में बैठकर सरकार के नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है वही गोवंश भीषण धूप में तडप तड़प कर मारने को मजबूर है।

(रिपोर्ट-मनुदेव उपाध्याय,बागपत)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...