यूपी पुलिस फिर शर्मसार ! बंगाल के पूर्व डीजीपी की पत्नी से SDM ने की अभद्रता

0 23

हरदोई — यूपी सरकार अफ़सरों को भले ही आम जनता से शालीनता से पेश आने और अच्छा व्यवहार करने की नसीहत देती हो मगर बेलगाम हो चुकी अफसरशाही सरकार की किरकिरी कराने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहें।

हरदोई में पश्चिम बंगाल के पूर्व डीजीपी की पत्नी से एसडीएम द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। तूल पकड़ने के बाद एसडीएम ने माफी मांगकर मामले को रफा दफा किया।

Related News
1 of 1,456

दरअसल उन्नाव के रहने वाले पश्चिम बंगाल के पूर्व डीजीपी, जेल मंत्री और डिप्टी स्पीकर रहे हैदर अज़ीज़ सफ़वी का बीते वर्ष निधन हो चुका है। उनकी पत्नी फ़ातिमा सफ़वी का ननिहाल हरदोई के सण्डीला कस्बे में है। सोमवार को वह ननिहाल से मिले मकान का एक हिस्सा मंगलबाज़ार निवासी मो. असलम उस्मानी के नाम रजिस्ट्री करने सण्डीला आयीं थीं। जहां सर्वर डाउन होने की वजह से वह इसकी शिकायत लेकर एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव के पास गयीं थीं। 

आरोप है कि एसडीएम ने किसी तरह की मदद करने के बजाय उल्टे महिला से अभद्रता की। पूर्व डीजीपी की पत्नी को पागल तक कह डाला। जिसके बाद फातिमा सफ़वी ने पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत की । मामला तूल पकड़ने पर मंगलवार को एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने फातिमा सफ़वी को बुलाकर माफी मांगी। जिसके बाद फातिमा रजिस्ट्री करवाकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गयीं। लेकिन उनमें यूपी की नौकरशाही से खिन्न नज़र आईं।

(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...