अनंतनाग मुठभेड़ में मेरठ का लाल शहीद,CM ने की आर्थिक मदद की घोषणा

0 11

मेरठ — कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुकाबला करते हुए मेजर केेतन शर्मा शहीद हो गए । मेजर केतन शर्मा मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के श्रद्धा पुरी के रहने वाले थे।

मेरठ में मेजर के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। चेतन शर्मा अपने मां-बाप की इकलौते बेटे थे ।

Related News
1 of 1,456

मेरठ का यह वीर सपूत इस समय 19 आरआर में तैनात था। कश्मीर के अनंतनाग में कुछ आतंकी एक घर में घुस गए थे। इसी एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए मेजर केतन शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे । जहां दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। लेकिन जब तीसरे आतंकी की बारी आई तो दोनों तरफ से फायरिंग हुई और इसी फायरिंग के दौरान एक गोली मेजर केतन शर्मा को भी लग गई । सोमवार दोपहर दुश्मनों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए ।जिसके बाद शर्मा के घर पर परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लग गया। मौके पर जिले के आला अधिकारी और गणमान्य लोग भी पहुंचे।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

आपको बता दें कि केतन शर्मा 2012 में लेफ्टिनेंट बने थे जिसके बाद वह मेजर बन गए। उनके परिवार में उनकी एक छोटी बहन है  केतन की शादी 6 साल पहले दिल्ली में हुई थी। उनकी पत्नी इरा और एक 4 साल की बेटी कायरा इस समय दिल्ली अपने मायके में हैं ।केतन शर्मा के पार्थिव शरीर को कल दोपहर 12:00 बजे मेरठ लाया जाएगा। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मेजर केतन शर्मा की शहादत की खबर सुनते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके परिवार की 25 लाख मदद परिवार को एक नौकरी और उनके नाम से एक सड़क बनाने की घोषणा की है। वहीं हमारे संवादाता प्रदीप शर्मा ने बातचीत की एसडीएम सदर से।

(रिपोेर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...