135 साल पुराने मदरसे में मांगी गई थी पाक के हारने की दुआ
मेरठ — क्रिकेट मैच कोई भी हो , क्रिकेटप्रेमियों के लिए ये किसी जानून से कम नहीं होता। लेकिन मैच अगर भारत – पाकिस्तान का हो तो इसका क्रेज और अधिक बढ़ जाता है।
दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी तो अपने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते ही हैं। इसके साथ ही विश्व के सभी देशों की निगाहें इन दोनों महारथियों के मैच पर टिक जाती है। बैरहाल रविवार को विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत और पाक का मुकाबला खेला गया। जिसमे भारत ने पाकिस्तान को विश्व कम में सातवीं बार हरा दिया। वही मंदिरों और मस्जिदों में देश की जीत के लिए पूजा और दुआ की गई थी।
दरअसल मेरठ के सदर बाजार स्थित 135 साल पुराने मदरसे में भारत की जीत के लिए दुआ की थी। बता दें कि रविवार सुबह मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने नमाज के बाद अपने मुल्क भारत की जीत के लिए दुआ मांगी। इस दौरान छात्रों ने पीछे अपने देश का तिरंगा रक्खा फिर दुआ मांगी। छात्रों ने दुआ की हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को इतना हौसला अता फरमाए की वो पाक को जबरदस्त तरीके से धूल चटा सके।
मदरसे में छात्रों को दुआ कराने वाले मुसुदुर्रह्मान शाही जमाली ने कहा कि हम दुआ करते है कि आज हमारा मुल्क मैच जीते । हमारे खिलाड़ी पाक को जोरदार तरीके से हरा दे। उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क बहुत ही अच्छा है। यह सभी जाति और धर्मो के लोग रहते है।गौरतबल है कि इन सबकी दुआ रंग लाई और भारत ने महामुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से रौंद डाला।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)