17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से,ये होगें प्रमुख एजेंडे

0 12

न्यूज डेस्क — 17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है.सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली.

Related News
1 of 1,062

उन्हें प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार ने शपथ दिलाई. इसके बाद एक-एक कर सभी सांसद शपथ ले रहे हैं.इस बीच अमित शाह ने भी पहली बार लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण की.

वहीं सदन में जाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कहा है कि लोकसभा का नया सत्र पूरे उत्साह और नई सोच से लबरेज होना चाहिए. सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चल सके इसके लिए विपक्ष से सहयोग की अपील की. मोदी ने कहा कि विपक्ष नंबर की चिंता छोड़े और जनता के मुद्दे उठाए.

गौरतबल है कि इस सत्र में पूर्ण बजट पेश होगा साथ ही सरकार तीन तलाक समेत कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की कोशिश कर सकती है. लोकसभा में कई नए चेहरे होंगे.वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में सरकार के प्रमुख एजेंडे पर चर्चा की. लोकसभा में कई नए चेहरे आने की बात करते हुए मोदी ने कहा कि संसद का नया सत्र नए चेहरे के उत्साह व नई नई सोच के साथ शुरू होना चाहिए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...