योगी जी ! आपके राज में कब तक तड़प-तड़प कर मरेगी गौमाता…

0 26

बागपत — योगी तेरे राज में कब तक तड़प-तड़प कर मरेगी गौमाता ,ये हम नहीं बल्कि एक वायरल वीडियों हकीकत बयां कर रहा है। बेजूबान गायों की सुरक्षा की सुरक्षा का दम भरते ने वाली योगी सरकार के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे है।

दरअसल यूपी के बागपत जिले में  20 से ज्यादा गायो की मौत का दावा करने वाले एक वीडियो ने जिले मे हडकम्प मचा दिया है।  बागपत में एक वायरल वीडियो ने गौशाला का जो राज उजागर किया वो हैरान कर देने वाला है।यहां एक गौशाला में भीषण गर्मी के बीच भूख और प्यास से गऊ माता तड़प -तड़प कर मर गई। आरोप है कि प्रशासन के जिन अधिकरियो और कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है वे बेपरवाह बन गए जिस कारण गायों की मौत हो गई।

बता दें कि वायरल वीडियो बागपत के छपरौली का है जहां छपरौली के रहने वाले एक शख्स ने तेज धूप में तड़प रही गायों और भूख और गर्मी के कारण मरी गायों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।यह वीडियो गायों की सुरक्षा का दावा करने वाले योगी के अधिकरियो और कर्मचारियो की पोल खोल रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जमीन पर किस कदर गायों  और गौवंशो के शव पड़े है तो कही भूख प्यास से गाय और गौवंश तड़फ रहे है। वीडियो बना रहा शख़्स का बता रहा है कि इन गायों को सही देखभाल नही हो पा रही जिस कारण ये मर गई है।

Related News
1 of 1,456

वही जब इस बाबत जब अधिकरियो से बात की तो वो वीडियो को झुठलाने पर लग गए और कहा कि वीडियो बागपत का नही कही बहार का है और गायो और गौवंशो की मौत पर बोलते हुए कहा कि छपरौली गौशाला से उन्हें एक गोवंश की मौत की जानकारी है।साथ ही उन्होंने गायो की सही तरीके से देखभाल होने की बात कहते कहा कि अगर गायो के मामले पर कोई लापरवाही होती है तो सम्बंधित अधिकरियो पर कार्यवाई की जाएगी।

वही दूसरी और जब गौशाला के प्रभारी से बात की तो उन्होंने एसडीएम साहब को झूठा साबित कर दिया।उनके मुताबिक़ इस गौशाला में 5 गायो ओर गौवंशो की मौत हुई है। साथ प्रभारी का रवैया गायो को लेकर कैसा है ये भी सामने आ गया जहाँ वो ये कहते साफ कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। प्रभारी ऋषिपाल कह रहे है कि उन्होंने गायो का उठाने का जिम्मा नही ले रखा।अब इससे साफ पता चल सकता है कि जिन गायो की सुरक्षा को लेकर सूबे की मुखिया सख्त रुख अख्तियार करते है तो उनके सिपेसलाहर किस कद्र लापरवाह है ।

वही एसडीएम और गौशाला प्रभारी के मुताबिक वीडियो कही और का कहा गया लेकिन जब वीडियो बनाकर वायरल करने वाले शख्स को तलाश किया गया और उससे बात की गई तो ये साबित हो गया कि वीडियो छपरौली गौशाला का ही है।यह शख़्स गौशाला पहुँचा और बताया कि वीडियो उसी ने बनाया है और दो महीने में इसी गौशाला में कर्मचारियों की लापरवाही से दो महीने के भीतर 20- 25 के करीब गाय भूख प्यास और गर्मी व बीमारी के कारण मर चुकी है।

ऐसा वह इसलिए जनता है क्योंकि गौशाला के पास ही उसका अपना मकान है।इतना ही नही युवक के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद गौशाला से सम्बंधित अधिकरियो ने सख्ती दिखाते हुए साफ सफाई की व्यवस्था की और गायो की देखभाल करने शुरू की वही अगर देखे तो अभी भी 50 से ज्यादा गाय ऐसी है जो गर्मी में बेहाल है और तड़प रही है।

(रिपोर्ट-मनुदेव उपाध्याय,बागपत)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...