RTO की मिली भगत से चल रहा है ‘टैक्स’ चोरी का खेल
प्रतापगढ़ — यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एआरटीओ की मिली भगत से टैक्स चोरी का खेल लगातार जारी है। ट्रक का रोड टैक्स और गुड टैक्स धड़ल्ले से चोरी हो रही है लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से मौन है।
कही नम्बर मिटाकर तो कही नम्बर प्लेट बदल कर टैक्स चोरी को अंजाम दिया जाता है। यह मामला तब खुला जब बीती रात नगर कोतवाली के सराय सागर गांव के पास प्रयागराज अयोध्या हाइवे पर कोतवाल रविन्द्र श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ 700 बोरी सीमेंट लदे ट्रेलर को पकड़ा जिसमे आगे की तरफ नम्बर प्लेट ही नही थी तो पीछे उस ट्रक का नम्बर लिखा मिला जो गुजरात मे बन्द है। पुलिस ने दोनों ट्रकों के नम्बर ट्रेस किये तो दोनों मालिक सगे भाई निकले।फिलहाल ट्रक चालक खलासी और दोनों ट्रको के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है।
बात यही खत्म नही होती ये लोग इस हथकंडे से फ़ायनेंसरो को भी धोखे में रखकर क़िस्त नही देते और धड़ल्ले से ट्रके भी चलाते रहते। इस तरह की रजिस्ट्रेशन नम्बरो की हेराफेरी के द्वारा ही ट्रकों पर लदा हुआ माल भी बेच लिए जाते है और क्लेम करने पर पकड़ भी नही आते क्योंकि जिस नम्बर का ट्रक इस्मेमाल किया गया होता है वो कही किसी थाने में बंद होता है। 700 बोरी सीमेंट भी इस तरह से बिक सकती थी और पकड़ में भी नही आती। क्योंकि बिल्टी तो उस नम्बर पर बनी है जो गुजरात मे बन्द है।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)