मतदान के पहले EVM प्रशिक्षण में भाग न लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ FIR
सहारनपुर – उत्तर प्रदेश में 22 नवंबर से निकाय चुवनावों की शुरुआत हो चुकी है.ऐसे में सहारनपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जनमंच सभागार में आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव रंजन ने ईवीएम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 6 पीठासीन व 18 मतदान अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए है।
बता दें कि सीडीओ संजीव रंजन ने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 कार्यों की अनदेखी करने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हम सभी राज्य कर्मियों का दायित्व है कि शासकीय जिम्मेदारियों का पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से पालन किया जाए।वहीं इस कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये जाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में 6 पीठासीन व 18 मतदान अधिकारी अनुपस्थित थे जिनके खिलाफ सीडीओ संजीव रंजन एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गए हैं।