लखनऊः ट्रैफिक नियम तोड़ने में पुलिस वाले अव्वल, इतनों का कटा चालान…
लखनऊ–राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को लखनऊ में चारबाग से पॉलीटेक्निक तक के 10 किमी लंबे रास्ते पर ट्रैफिक अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने अन्य 3117 लोगों का भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा।
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखे अभियान के तहत यातायात के नियमों का पालन न करने पर एक दिन में 305 पुलिसकर्मियों का चालान काटा। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें से 155 ट्रैफिक मॉनिटर ही थे। इनमें से ज्यादातर पुरुष और महिला पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर रैंक के थे और सभी दोपहिया वाहन पर बिना हेल्मेट लगाए यात्रा कर रहे थे। यह अभियान शुक्रवार को लखनऊ में चारबाग से पॉलीटेक्निक तक के 10 किमी लंबे रास्ते पर चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने अन्य 3117 लोगों का भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा।
बता दें राजधानी में ट्रैफिक की दशा सुधारने के उद्देश्य से यूपी के डीजीपी ओपी सिंह के दिशा-निर्देश पर यह अनोखा अभियान चलाया जा रहा है और खुद लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ही इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं।