अखिलेश पहुंचे दरवेश यादव के घर, सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
एटा–यूपी बार एशोसिएशन की नव निर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव की कल कोर्ट परिसर में हुई हत्या के बाद एटा में आज सुबह गमगीन माहौल में हम आँखों से दरवेश यादव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए सरकार कडे कदम उठाएगी और पूरी घटना की सरकार जांच कराएगी और कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान करेगी। वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज एटा पहुंचा जहॉं वो दरवेश यादव के अंतिम संस्कार के बाद उनके पैतृक गांव चांदपुर में दरवेश यादव के परिजनों से मिले और घटना को बेहद दुखद करार देते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर जमकर सवालिया निशान उठाये। अखिलेश यादव ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री बैठक कर रहे थे तभी अपराधी घोर अपराध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी में अपराधियों को आजादी मिली है तो कम से कम इस घटना का खुलासा होना चाहिए कि आखिर साजिश क्या है और कौन लोग इस घटना में शामिल है।
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज इसकी जांच करे कि आखिर बार काउंसिल की महिला अध्यक्ष का हत्या कैसे हो गई। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि इतने बड़े पैमाने पर एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की हत्या हो जाए। आज जिस तरह बच्चों के साथ बलात्कार हो रहे है महिलाओं के साथ चैन लूट की घटनायें हो रही है। अखिलेश ने कहा कि चुनाव खत्म हुआ है और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की चुन चुनकर हत्यायें हो रही है। प्रदेश में ऐसी तमाम घटनाये हुई है जिनकी सूची वो जल्द ही गर्वनर साहब को देंगें।
उन्होंने मांग की कि बार काउंसिल की अध्यक्ष जिनकी हत्या हुई है उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की मदद सरकार को करनी चाहिए। यदि सरकार मदद नहीं करती तो जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो इनके परिवार की मदद हमारी सरकार करेगी। प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि इस सरकार में न्याय का भरोसा जनता नहीं कर सकती और ऐसे में क्या प्रदेश में कानून व्यवस्था बची है। उन्होंने कहा कि बार काउंसिल की अध्यक्ष की हत्या इतनी बड़ी घटना है जिसकी कोई कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)