हैवान पति ने पत्नी समेत दो मासूम बच्चियों को किया आग के हवाले

0 28

एटा–एटा में महिला और उसके दो मासूम बच्चों की संदिग्ध अवस्था में जलकर मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने पति के अवैध सम्बन्धों के चलते पत्नी और दोनों बच्चों को कमरे में बंद कर केरोसिन डालकर आग लगाकर जिन्दा जलाने का गंभीर आरोप लगाया है। 

घटना के बाद से आरोपी पति घर पर ताला डालकर आरोपी पति और उसका चाचा मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पत्नी और दोनों बच्चों को जली अवस्था में उनके शव निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाया। मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति और उसके चाचा पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ये पूरा मामला थाना कोतवाली देहात के उज्जेपुर गाँव का है।

कासगंज के बकराई गांव की रहने वाली 26 वर्षीय कांति देवी की एटा के देहात कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले उज्जेपुर निवासी अवधेश से पॉंच साल पहले शादी हुयी थी। उसके बाद से पति की जन्दगी में आ गई वो यानी कि प्रेमिका अब कांति की जिंदगी में पति, पत्नी और वो वाला खेल शुरु  हुआ। जिसने पत्नी की जिंदगी का सुकून छीन लिया और पत्नी कांति देवी जब पति से इन अवैध संबंधों का विरोध करती थी तब उसके बाद ये हैवान पति बेरहमी से मासूम बच्चो सहित पत्नी की पिटाई करता था। हैवान पति ने अपनी हवस मिटाने के चलते दोनों मासूम बच्चों सहित पत्नी तीनों को कमरे में बंद कर केरोसिन तेल डालकर आग लगाकर जिंदा जला दिया और घर मे ताला डालकर फरार हो गया। 

Related News
1 of 788

वही स्थानीय लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति अवधेश का गांव की ही एक युवती से लम्बे समय से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था जिसे लेकर अक्सर पति पत्नी में विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि कल रात भी पति पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और देखते ही देखते पति अवधेश ने पत्नी और अपने दोनों मासूम बच्चों चार साल के लवीश और ढाई साल की आरती को कमरे में बंद कर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग के हवाले कर बाहर से ताला बंद कर मौके से फरार हो गया। आ

ग की लपटों से घिरी पत्नी और उसके दोनों बच्चों की चीख मानों कमरों में ही कैद होकर रह गयी। वही ग्रामीणों का बताना है कि पति अवधेश और उसका चाचा पंकज अतिरिक्त दहेज के लिए मोटर साईकिल और एक लाख रुपये की मांग भी करते थे जिसे दे पाने में कांति के परिजन असमर्थ थे। मौत की इस बजह से इनकार नही किया जा सकता कि कांति देवी को दहेज की खातिर आये दिन घोर प्रताड़ना भी झेलनी पड़ रही थी। 

सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति अवधेश और उसके चाचा पंकज के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी पति और उसके चाचा की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...