भाजपा नेता राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ का निधन,जाते-जाते भी कर गए यह बड़ा काम

0 248

लखनऊ —  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ का आज लखनऊ में निधन हो गया. ‘सूर्य’ का पार्थिव शरीर किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ में रखा जाएगा.

बता दें कि सूर्य ने मेडिकल कालेज को अपना देहदान किया था. वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे.84 वर्ष के सूर्य शरीर में कंपन की बीमारी से ग्रसित थे.उनका देहावसान लखनऊ के पत्रकारपुरम कालोनी स्थित उनके आवास पर हुआ.

Related News
1 of 1,456

उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया के साथ अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और नेता उनके आवास पर पहुंचे और उनको अंतिम विदाई दी.

वहीं यूपी के सीएम ने पूर्व राज्यसभा सांसद राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.और दिवंगत के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ ने हमेशा जन सरोकारों को प्राथमिकता दी.

बता दें कि राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ का जन्म 03 मई 1937 को अयोध्या से के जनवौरा ग्राम में हुआ था. वे एक सामान्य किसान परिवार से थे. उनकी प्रारम्भिक शिक्षा आर्यसमाज के विद्यालय में हुई. गोरखपुर विश्वविद्यालय से 1960 में एमए किया. बचपन से ही आरएसएस के संपर्क में रहने की वजह से वह तत्कालीन प्रान्त प्रचारक भाउराव देवरस की प्रेरणा से संघ के प्रचारक बने.राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भी रहे. वह 1996 से 2002 तक राज्यसभा सांसद भी रहे. राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ के दो बेटे और एक बेटी हैं. 

राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ अपनी लेखनी तथा प्रखर विचारों के लिए जाने जाते थे. सरल स्वभाव के राजनाथ सिंह का पत्रकारिता जगत में भी काफी नाम था.उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी से की थी. इसके बाद वे कई मीडिया संस्थानों से जुड़े. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...