सिपाही के पुत्र ने गोली मारकर की आत्महत्या
फर्रूखाबाद–रेलवे कॉलोनी में सिपाई के छात्र पुत्र ने परीक्षा में फेल हो जाने के कारण तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की । रेलवे स्टेशन की दक्षिण और रेलवे कॉलोनी में पानी की टंकी के निकट गोरखपुर निवासी आरपीएफ का सिपाही ओम प्रकाश पटेल परिजनों के साथ रहता है।
क्वार्टर पर बीती रात ओम प्रकाश का बड़ा बेटा ऋषभ एवं छोटा बेटा सचिन साले की पुत्री गोल्डी के साथ मौजूद थे।तीनों लोगों ने रात में खाना खाया और रात 10 बजे तक ऋषभ के कमरे में टीवी देखी। ऋषभ के टीवी बंद करने पर सचिन व गोल्डी पड़ोस के कमरे में लेट गए। सचिन ने आज सुबह 6 बजे जब ऋषभ के कमरे का दरवाजा खोला तो बेड पर भाई को मृत देखकर उसकी चीख निकल गई। ऋषभ का शव बेड पर पढ़ा था उसके सीने में गोली लगी थी। वही तमंचा पड़ा था। ऋषभ रोजी पब्लिक स्कूल में इंटर का छात्र था। उसने सीबीएसई की परीक्षा दी थी। परीक्षा में फेल हो जाने के कारण ऋषभ टेंशन में रहता था।
सचिन भी रोजी पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है। सचिन ने बताया कि पिता मां सुभावती के साथ अवकाश लेकर 9 जून को गोरखपुर में मकान का निर्माण कराने के लिए 15 जून तक के अवकाश पर गए है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की । तमंचे को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)