अवैध खनन में सामने आए चौंकाने वाले नाम !!
फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में अवैध खनन को लेकर लगातार लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अवैध खनन चरम सीमा पर चल रहा है।
बता दें 8 से 10 ट्राली मिट्टी खनन करने के लिए रॉयल्टी की जरूरत नही पड़ती है लेकिन जहां पर रोजाना हजारो ट्राली मिट्टी खनन किया जाता है वहा पर शासन से पर्यावरण एनओसी के साथ रॉयल्टी की भी जरूरत होती है।लेकिन जिले में खनन अधिकारी खुलेआम अवैध मिट्टी खनन करा रहे है।जब खनन अधिकारी से अवैध खनन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे पास स्टॉप नही है साथ एक वर्ष में 222 टैक्टरों को सीज किया है।जबकि रोजाना हजारो ट्राली खनन हो रहा वह भी मानकों के विपरीत चल रहा है।जिसमे अमेठी कोहना,नीवलपुर, सेंट्रल जेल के पास,मीरपुर,अलादाद पुर,सदर कोतवाली क्षेत्र की चौकी आईटीआई क्षेत्र में खनन हो रहा है।जिस कारण राजस्व को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
वही जब अधिकारियों के पास पैसा नही मिलता है तो खनन माफियाओं की वजह से उन टैक्टरों को पकड़कर सीज कर दिया जाता है। खनन करने से पहले पर्यावरण एनओसी की जरूरत होती है।साथ जिस स्थान पर खनन करना है उसके आस पास के खेतों वालो से भी लिखित सहयोग पत्र लेना पड़ता है।लेकिन नियमो को ताख में रखकर खनन जारी है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)