अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भाई बहन लेंगे हिस्सा, जिले में खुशी की लहर

0 24

बहराइच–हैदराबाद में आयोजित होने वाली छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो चैंपियनशिप में बहराइच से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंश श्रीवास्तव व आंशी श्रीवास्तव का चयन हुआ है। 

Related News
1 of 1,456

दोनों भाई-बहन सोमवार को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके चयन से जिले के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। विश्व ताईक्वांडो फेडरेशन के तत्वाधान में हैदराबाद में 11 जून से 16 जून तक अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भारत के साथ ही आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तार, सीरिया, ओमान, कोरिया, नेपाल सहित करीब 4 देशों के ताईक्वांडो खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस चैंपियनशिप में भारत की ओर से बहराइच जिले के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंश श्रीवास्तव 13 वर्ष आयु वर्ग में चयनित हुए हैं। जबकि उनकी बहन आंशी श्रीवास्तव 12 वर्ष आयु वर्ग के प्रतियोगिता में चयनित हुई हैं। इनकी हौसलाआफ्जाई करते हुए मुख्य कोच व जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव इसररार अली ने बच्चों को सम्मानित करते हुए बधाई दी है। संघ के अध्यक्ष आलोक सिंह व उप सचिव राकेश गुप्ता ने कहा कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता में दोनो भाई-बहन देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जनपद के लिए सौभाग्य की बात है। 

बतातें चलें कि अंश और आंशी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार स्वर्ण, रजत आदि पदक जीत चुके हैं। उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित कर चुके हैं। उनके पिता आलोक श्रीवास्तव भी शूटिंग के राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं। 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...