लूटरे निकले मेडिकल व इंजीनियरिंग के छात्र, महंगे शौक पूरे करने के लिए देते थे वारदात को अंजाम 

0 29

मेरठ — पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सातों आरोपी शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में फार्मेसी और इंजीनियरिंग के छात्र हैं और सभी मेरठ, सरधना व खतौली क्षेत्र के निवासी हैं। 

Related News
1 of 1,456

एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि लुटेरों का यह गिरोह मेरठ, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में दो पहिया व चार पहिया वाहनों की लूट करता था। लूट के कुछ वाहनों को कबाड़ी के पास कटवा दिया जाता था इसी के साथ बदमाशों का एक साथी आमिर अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से लूट की दो बाइक, दो एक्टिवा और एक स्विफ्ट डिजायर कार सहित हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों का यह गिरोह ब्रांडेड कपड़े, जूते और अन्य सामान प्रयोग करने का शौकीन है। मगर सभी युवक मध्यमवर्गीय परिवारों से हैं, जिसके चलते उन्होंने अपने शौक पूरे करने के लिए लुटेरों का गिरोह खड़ा कर लिया। उन्होंने बताया कि बदमाशों का यह गिरोह अब तक करीब 15 घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ जारी है।

(रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...