पीड़ित किसान की धमकी से जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

0 18

बागपत — यूपी के बागपत जिले में इन दिनों एक वायरल वीडियो से ज़िला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। जहाँ तहसील बड़ौत क्षेत्र के बामनोली गाँव के चकबन्दी से परेशान एक किसान रविन्द्र सिंह  ने हाथ मे पोइजन लेकर सीएम आवास पर जाकर आत्मदाह करने की धमकी दी है।

Related News
1 of 1,456

पीड़ित किसान ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उसे उसकी जमींन पर कब्जा नही दिलाया जाता और 15 जून तक उसकी समस्या का समाधान नही होता तो 16 जून को वो सीएम योगी के आवास पर जाकर आत्मदाह कर लेगा और अगर उस पर दबाव बनाया गया तो उसका जिम्मेदार चकबन्दी विभाग व ज़िला प्रशासन होगा।

वहीं पीडित किसान का वीडियो सामने आने व  मामला मीडिया में आने पर जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया और तुरन्त पुलिस व चकबंदी अधिकरियो को पैमाइस के लिए गाँव रवाना किया। लेकिन पीड़ित किसान का आरोप है चकबंदी विभाग  दूसरे पक्ष के लोगो के साथ मिलकर काम कर रहा है जिसके चलते  पैमाइस के दौरान ही दोनों पक्षो में झड़प भी हो गई हालांकि अभी इस पूरे ममलें पर अधिकारी चुप्पी साधे है । 

(रिपोर्ट-मनुदेव उपाध्याय,बागपत)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...