श्रावस्तीः मिक्स प्लांट मशीन की टंकी फटने से 3 मजदूर झुलसे, एक की मौत

0 41

श्रावस्ती– हवाई पट्टी विस्तार के लिए हो रहे कार्य के दौरान गिट्टी और तारकोल मिक्स करने वाली प्लांट मशीन के अचानक फट जाने आग लग गयी जिससे वहां काम करने वाले 3 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये। 

पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जंहा से डॉक्टरों ने उन्हें 70 प्रतिशत से अधिक जल जाने के कारण जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि दूसरे मजदूर की हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है । बौध्द स्थली श्रावस्ती के हवाई पट्टी के विस्तार हेतु कार्य चल रहा जिसका तारकोल गिट्टी मिक्सर प्लांट हवाई पट्टी के नजदीक कटरा वीर पुर मार्ग पर ग्राम कल्याणपुर में लगा है जंहा शानिवार को विनय पुत्र उपेंद्र निवासी बिहार राज्य 21 वर्ष, माथुर पुत्र रामकुमार 25 , संतोष पुत्र लायक राम 28 निवासी दीपापुर कोतवाली देहात बहराइच मशीनों पर काम करा रहा था। तभी तारकोल गिट्टी मिक्स करने वाली मशीन में नाजिल लगाते प्लांट का एक हिस्सा फट गया और मशीन में भरे एल्डियो आयल से आग लगने तीनो मजदूर गंभीर रूप से जल कर घायल हो गए।

Related News
1 of 1,456

घटना की सूचना पर घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी इकौना पहुंचाया गया जंहा डॉक्टरों ने सभी घायलों के  70 प्रतिशत से अधिक जला होने के कारण जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गयी वही एक अन्य की हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है । 

इस सम्बंध में मौके पर पहुंचे सी ओ  इकौना तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है दोषी जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।पुलिस को कोई तहरीर अभी नही मिली है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...