मानसून ने भारत में दी दस्तक, जानें आपके यहां कब होगी बारिश
नई दिल्ली– करीब एक हफ्ते की देरी के बाद आखिरकार शनिवार को मॉनसून ने केरल तट पर दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को इसका ऐलान किया।
मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून केरल के तटीय इलाकों से शनिवार को टकरा गया और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। हालांकि उत्तर भारत के लोगों को अभी कुछ दिन और गर्मी की उमस झेलनी होगी और मॉनसून के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। केरल में भी मॉनसून पूरे एक सप्ताह की देरी से पहुंचा है। मौसम विभाग ने बताया कि केरल से मॉनसून की शुरुआत हो गई है और जल्द ही यह अपनी रफ्तार पकड़ लेगा। मॉनसून के आने से सूखे से प्रभावित पश्चिमी क्षेत्र और दक्षिण भारत को राहत मिली है, जहां जलाशयों का जल स्तर काफी निचले स्तर पर पहुंच चुका है।
केरल में मॉनसून पहुंचने के बाद मौसम विभाग ने चार जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, केरल के एर्नाकुलम में 11 जून, त्रिशूर में 10 जून, मलप्पुरम में 11 जून और कोझिकोड में 11 जून को रेड अलर्ट का ऐलान किया गया है। इनके अलावा लक्षद्वीप को भी 9 और 10 जून को रेड अलर्ट के तहत रखा गया है। रेड अलर्ट घोषित होने के बाद प्रशासन मॉनसून को लेकर तैयारियों में लग गया है।