निकाय चुनावः आवंटित चुनाव चिह्न से ही हो रहा प्रचार, कोई ‘तराजू’ तो कोई ‘छाता’ लेकर जनता के बीच !

0 29

लखनऊ– नगर निगम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार निशान की पहचान जताने के लिए निशान लेकर जनता के बीच उतरे हुए हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में लोगों के बीच आवंटित चुनाव चिह्न के साथ ही दौड़ लगा रहे हैं। कुछ तो ईवीएम का प्रतिरूप बनाकर अपने सीरियल नंबर भी बताने में लगे हैं।

लोगों को जो परचे बांटे जा रहे हैं उनमें चुनाव निशान के साथ ही बड़ा-बड़ा सीरियल नंबर भी छपवाया है, जिससे अगर चुनाव निशान ध्यान न रहे तो सीरियल नंबर वाला बटन दबाकर उन्हें वोट दे दें। नगर निगम चुनाव में 110 वॉर्डों में करीब 700 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हें कप-प्लेट, चारपाई, उगता सूरज, मोटरसाइकल, कार, हल जोतता किसान, टेलिविजन, ई-रिक्शा, जलता हुआ बल्ब, चश्मा, कंघी, पंखा, छाता, पेड़, हथौड़ा, स्कूटर, हेलिकॉप्टर, रेलगाड़ी, नल की टोंटी समेत कई चिह्ल दिए गए हैं। उम्मीदवार सुविधा के अनुसार प्रदर्शित करने वाले निशान लेकर प्रचार कर रहे हैं।  

Related News
1 of 103

जलते ‘बल्ब’ से कर रहे प्रचार :

चिनहट वॉर्ड से पार्षद रहे दिनेश यादव पत्नी रिंकी यादव को चिनहट द्वितीय से निर्दल उम्मीदवार के तौर पर लड़ा रहे हैं। पत्नी को चुनाव जलता हुआ बल्ब चुनाव निशान के तौर पर मिला है। उनकी टीम बाकायदा बल्ब जलाकर प्रचार कर रही है। रात में बल्ब जलाकर लोगों से वोट मांगे जा रहे हैं।  

‘तराजू’ लेकर हैं जनता के बीच :

राजाजीपुरम से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे निवर्तमान पार्षद जितेंद्र उपाध्याय ‘मिंटू’ को तराजू निशान मिला है। तराजू लेकर वह जनता के बीच वोट मांग रहे हैं। जितेंद्र का कहना है कि बीजेपी ने टिकट काटा है। वह जनता के बीच तराजू लेकर उतरे हैं। अब आगे जनता ही न्याय करेगी। 

‘मोटरसाइकिल’ बना चुनाव चिन्ह:

पेपर मिल कॉलोनी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शैलेंद्र द्विवेदी को निशान के तौर पर मोटर साइकल अलॉट हुआ है। शैलेंद्र ने अपनी छत पर बाइक बांध रखी है। यही नहीं चुनाव प्रचार के लिए वह बाइक से ही निकलते हैं। जिससे लोगों को उनका चुनाव निशान याद रहे। 

‘छाता’ लेकर किया प्रचार :

इस्माईलगंज द्वितीय वॉर्ड से एसपी से टिकट मिलने के बाद फिर कटने पर समीर पाल सोनू निर्दलीय ही मैदान में उतर गए। चुनाव में चुनाव चिह्न छाता मिला तो अब जनता के बीच छाता लेकर ही जा रहे हैं। वह वोटरों से कह रहे है कि अब छाता ही लोगों की छांव बनेगा। 

 

 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...