सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता की गुंडई,व्यापारी पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा
एटा –यूपी के एटा जिले मे एक बीजेपी नेता की दिनदहाड़े दबंगई का मामला सामने आया है जिसमें उसने अपने साथियों सहित बीच बाजार में मिठाई व्यापारी पिता पुत्र को लाठी डंडे और लोहे की रॉड से जमकर पीटा,
दबंग बीजेपी नेता ने व्यापारी की पिटाई तब तक की जब उसे लहूलुहान नही कर दिया, इतनी बेरहमी से पिटाई की कि व्यापारी के पुत्र गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया जहा उसकी अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं मौजूद भीड़ में से किसी ने दबंग बीजेपी नेता की पिटाई का वीडियो बना कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद थाने में पहुंचे शहर के व्यापारियों और परिजनों ने काफी हंगामा किया, तब बड़ी मुश्किल से पुलिस ने परिजनों को समझाया, और कार्यवाई का आश्वासन दिया । फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि कोतवाली नगर से चंद कदमों की दूरी पर शहर के बीच स्थिति घंटाघर बाजार में उस समय भगदड़ मच गई जब दबंग बीजेपी नेता और ग्राम प्रधान शुशील वर्मा ने अपने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ मिष्ठान व्यापारी और उसके पुत्र की दुकान के सामान को लेकर मामूली विवाद में खुलेआम दबंगई दिखाते हुए लोहे की रॉड और लाठी डंडों से सड़क पर गिरा कर बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे व्यापारी के भाई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इस पिटाई में घायल व्यापारी का भाई सहित पिता, पुत्र भी घायल हुए है।
गंभीर हालत में लोगों ने पिता पुत्र को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां घायल पुत्र की हालत को गंभीर देखते हुए उसे आगरा रैफर कर दिया। वही स्थानीय लोगों ने दबंग नेता की पिटाई की घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दवंग बीजेपी नेता सुशील लोधी प्रधान को कस्टडी में ले लिया है, आपको बताना चाहेंगे इस दबंग नेता सुशील का ये पहला वाकया नही है इससे पहले भी वो कई लोगो की सत्ता के नशे में चूर होकर खुलेआम पिटाई कर चुका है जिसमे एफआईआर भी नही हुई, क्योंकि बताया जाता है कि इस दबंग बीजेपी नेता पर यहाँ के मौजूदा साँसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया का पूरा आशीर्वाद है, इसलिए ये अक्सर कर ऐसी घटनाओं को अंजाम देता रहता है।
वही घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित व्यापारी के परिजन और शहर के व्यापारी एकत्रित होकर थाने पहुंच गए जहां उन्होंने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाई को लेकर जमकर हंगामा कर दिया। तब पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आक्रोशित व्यापारियों और पीड़ित परिजनों को इस आरोपी नेता पर कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत किया। वही परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी बीजेपी नेता को बचा रही है अभी तक उसके खिलाफ़ कार्यवाई करके जेल नही भेजा गया है।
(रिपोेर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)