पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनो ने जमकर काटा हंगामा

0 25

बहराइच —  चोरी के मामले में पूछताछ को लाए गये एक युवक की अचानक तबियत खराब हो गयी  हुजूरपुर पुलिस ने उसे चिरैयाटांड़ सीएचसी में भर्ती कराया

जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जनकरी परिजनों व ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने पुलिस पिटाई से मौत का आरोप लगाते हुये हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मनमानी व अनुशासनहीनता के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित करते हुये कोतवाली देहात में तैनात निरीक्षक अपराध मनोज कुमार राय को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया है । 

Related News
1 of 1,456

दरअसल हुजूरपुर थाने के धुरखी निवासी क्रांति कुमार सिंह के यहां कुछ दिन पूर्व लाखों की सम्पत्ति की चोरी की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस तहकीकात कर रही थी। इस घर में नौकरी कर रहे इसी गांव निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार सोनी पुत्र रामसागर को मंगलवार की रात में पुलिस ने घर से उठाया था। उससे पूछताछ की जा रही थी। बुधवार की सुबह पूछताछ के दौरान अचानक अशोक की हालत बिगड़ने लगी। उसकी स्थित दौरा पड़ने जैसी होने पर उसे तत्काल चिरैय्या टांड़ सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

इस मामले में पुलिस  अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता करने पर  करते हुये निरीक्षक अपराध राजेश कुमार पांडेय को भी लाइन हाजिर कर दिया है। इनके स्थान पर देहात कोतवाली में तैनात रहे निरीक्षक अपराध मनोज कुमार राय को हुजुरपुर थाने  की कमान सौंपी है। 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...