ईद की नमाज के बाद हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां
हाथरस — यूपी के हाथरस जिले के क़स्बा सिकंदराराऊ के मौहल्ला नौरंगाबाद में ईद के त्यौहार पर एक ही समुदाय के दो गुटों में मारपीट तथा पथराव हो गया।
पथराव में दोनों गुटों के एक दर्जन लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
दरअसल ईद की नमाज के बाद इस मौहल्ले में एक महिला को बाइक की टक्कर से चोट लग गई। इसी बात को लेकर इलाके में एक ही समुदाय के दो गुटों में पहले तनातनी हुई फिर मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट और पथराव हो गया। यही नहीं दोनों गुटों के ये लोग थाने पर भी झगड़ गए और यहां भी उन्होंने एक दूसरे पर पथराव कर डाला।
वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों ने इस स्थिति को संभाला। एसडीएम ने बताया है कि एक ही समुदाय के दो गुटों में यह लड़ाई हुई है। जिसमें 10 लोग घायल हुए है।उन्होंने थाने पर भी इनके झगड़ने और पथराव की बात स्वीकार की है और बताया है कि वारदात के उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस)