अब महिलाएं मेट्रो-बसों में करेंगी ‘फ्री’ यात्रा

0 16

नई दिल्ली– राष्ट्रीय राजधानी में जैसे- जैसे विधानसभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं, वहां की सरकार वोटर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमाने में लग गई है। इस बार केजरीवाल सरकार के राजनैतिक निशाने पर सबसे पहला नंबर वहां की महिला मतदाता हैं।

Related News
1 of 1,062

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने जल्द ही महिला यात्रियों के लिए बस और मेट्रो का किराया माफ करने की घोषणा की है, ताकि उनके लिए सार्वजनिक यात्रा सुलभ हो सके। केजरीवाल ने सोमवार को इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि अगले 2 से 3 महीने में मेट्रो और डीटीसी बसों में महिला यात्रियों के लिए मुफ्त सफर का बड़ा मौका हाथ लग सकता है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहर के सभी स्कूलों में कैमरे लगाने का काम नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने बसों और मेट्रो में महिलाओं के मुफ्त सफर के फैसले पर कहा, ‘आम परिवारों की बेटियां जब कॉलेज के लिए निकलती हैं, महिलाएं नौकरी के लिए निकलती हैं तो लोगों का दिल धक-धक करता रहता है। उनकी सुरक्षा की चिंता बनी रहती है। उसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी डीटीसी बसों, मेट्रो और क्लस्टर बसों में महिलाओं का किराया फ्री किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपॉर्ट का इस्तेमाल कर सकें।’ 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...