निकाय चुनाव : पहले चरण का संग्राम हुआ खत्म ,26314 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद

0 39

न्यूज़ डेस्क– उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान बुधवार शाम 5 बजे खत्म हो गया. पहले चरण में 24 जिलों के 230 नगर निकाय पर 26,314 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया.  इनमें 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत शामिल हैं.

Related News
1 of 296

 छिटपुट हिंसा, ईवीएम में खराबी और फर्जी मतदान के मामलों को छोड़कर सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. अयोध्या के कटरा मतदान केंद्र के बूथ संख्या 159 पर आनंद दास और राजू दास के बीच फर्जी मतदान को लेकर मारपीट हुई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इस बीच कई जगहों से ईवीएम ख़राब होने और वोटर लिस्ट में नाम होने की शिकायतें भी आई. कानपुर जिले के नौबस्ता थाना इलाके के बूथ संख्या 66 पर ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से मतदाताओं ने हंगामा किया. लोगों का आरोप था कि बटन कोई भी दबाओं वोट कमल को ही जा रहा है. इसके बाद लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर, नारेबाजी शुरू कर दी. इस बीच निर्वाचन अधिकारी और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचे. विरोध बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां भी भांजी. वहीँ बस्ती के रुधौली नगर पंचायत में फर्जी वोटरों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस से भिड़ गए जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

वहीँ दूसरी ओर पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में ख़ासा उत्साह देखने को मिला. लोगों ने भारी संख्या में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लिया.बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष और युवा सुबह से ही मतदान के लिए पोलिंग स्टेशन पर लम्बी कतारों में लगे. गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाला और बीजेपी के जीत का दावा किया. कई जगहों पर नयी नवेली दुल्हनें भी विदाई के बाद ससुराल की जगह पहले मतदान स्थल पर पहुंची और अपने मत का प्रयोग किया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...