दक्षिण कश्मीर में हड़ताल दूसरे दिन भी जारी आम जनजीवन प्रभावित
न्यूज डेस्क — दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में लगातार दूसरे दिन हड़ताल के चलते सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। पुलवामा में कश्मीरी अलगाववादी और स्थानीय लोग आतंकी आदिल की मौत के बाद से हड़ताल कर रहे हैं।
गौरतलब हो आदिल को सेना ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके बाद से ही स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों ने विरोध के चलते अपनी दुकानें बंद रखीं।पुलवामा में लोगों के भारी विरोध के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिले में इन्टरनेट सेवाएं बंद कर दी गयीं हैं। हालांकि किसी भी संगठन ने हड़ताल का आह्वान नहीं किया था, लेकिन लोगों ने आतंकी आदिल की हत्या के खिलाफ दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा।